प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रक़्तदान कैम्प का आयोजन सम्पन्न

मऊ। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया बच्चों के लिए शारदा नारायण हास्पिटल में रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 28 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्त दान किया, ब्लड कैम्प में खुद प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल अख्तर (नदीम), संस्था के कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज़ अहमद, संस्था के प्रबंधक क़ासिम अंसारी सामाजिक व राशिम शैख, जिबरान आदिल, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद अयान, मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद कासिम,अज़हर कमाल, मोहम्मद यासिर,सईमुद्दीन, मोहम्मद कैफ, नौशाद आलम, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अलकमा,ईसा मोहम्मद, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद सादिक, इब्ने मसऊद,मुर्सलीन शेख,अदील अजमल, अबु सुफियान, संतोष यादव, व अजीत सोनकर आदि ने रक़्त दान किया। प्रयास संस्था के आवाहन पर मदरसा फ़ैज़ ए आम मऊ के दस विद्यार्थियों ने भी ब्लड डोनेट किया। संस्था के अध्यक्ष जमाल अख्तर नदीम ने कहा कि रक़्तदान महादान है और इससे किसी ज़रूरतमंद की जान को बचाया जा सकता है, उन्होंने पवित्र क़ुरआन के हवाले से बताया कि खुद कुरआन में है कि जिसने किसी एक इंसान की जान बचाई गोया उसने सारे इंसान (इंसानियत) की जान बचाई। कार्यक्रम में थैलेसीमिया बच्चों के अभिभावकों ने भी आकर रक़्तवीरों का उत्साह वर्धन किया और साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता एंव बीजेपी नेता मोहम्मद भाई और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नौजवान लीडर सईदुर्रहमान अंसारी , सहनवाज आलम सन्नी दिलीप पाण्डे (एडवोकेट) डीसीएसके छात्र नेता अरशद बशर ने उपस्थित होकर रक़्तवीरों का उत्साह वर्धन किया।
इस रक़्तदान कैम्प में शामिल रहे। जमाल अख्तर नदीम(अध्यक्ष), हाजी सरफराज़ अहमद (कोषाध्यक्ष), क़ासिम अंसारी सामाजिक(प्रबंधक) राज़ीउर्रहमान (उपाध्यक्ष) मुहम्मद दाऊद (महा सचिव) सचिव कमाल अख़्तर संरक्षक वसीम अहमद व सदस्य ओसामा ज़ैन ,फहद आज़म , मुहम्मद अल्तमस मो० अलकमा के साथ ,खालिद मुस्तफा (थैलीसीमिया सचिव) रवि खुशवानी (थैलीसीमिया महासचिव) सरफराज़ अहमद ,अयाज़अहमद ,फिरोज़ अख्तर ,हाफ़िज़ ,शमीम ,मोहम्मद,राशिद मोहम्मद आरिफ ,शाहिद जमाल ,फैसल नसर, मुहम्मद शादाब व एहतेशाम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *