रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने चौथा स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया, गरीब बस्ती में वितरित किए 250 खाने के पैकेट
मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने अपना चौथा स्थापना दिवस बड़ी सादगी और सेवा के साथ मनाया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने शीतला माता मंदिर के पीछे स्थित गरीब बस्ती में जाकर 250 खाने के पैकेट और मिठाइयां वितरित कीं। क्लब की स्थापना 2 सितंबर 2021 को हुई थी, और तब से सदस्य लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
क्लब द्वारा अब तक रोज़ गार्डन में वाटर कूलर और बेंचों की स्थापना, वृक्षारोपण, स्कूलों में स्टील के बक्से और लाइब्रेरी के लिए किताबें और अलमारियों का वितरण, बस स्टैंड पर शिशु आहार कक्ष की स्थापना, गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन और फल, नवजात शिशुओं को बेबी किट, बलिया मोड़ पर रोटरी स्तंभ, और अन्य कई समाजसेवा कार्य किए गए हैं।
क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. जी. एस. अग्रवाल ने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। क्लब ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है, और आगे भी सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, डॉ. जी. एस. अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल, राकेश गर्ग, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।