मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं एवं अन्य अनुदानों का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराना होगा। यह फार्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए वह स्वयं इस योजना हेतु बनाए गए पोर्टल upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जनसेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं। जनसेवा केंद्र पर खतौनी की प्रति, फैमिली आइडी संख्या या राशन कार्ड, आधार व आधार से लिंक कोई मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री हेतु कार्मिकों की नियुक्ति की गई है जिसमें जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी तथा खंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा कैंप/शिविर का आयोजन कर कृषक रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा। कृषक रजिस्ट्री होने से प्रत्येक किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किस का अंश, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ईकेवाईसी विवरण फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज होगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के स्वामित्व हस्तांतरण (विरासत, बयनामा) होने पर फार्मर रजिस्ट्री स्वतः ही अद्यावधिक हो जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 319245 किसान ले रहे हैं जिनमें से लगभग 85% किसानों ने ई केवाईसी करा ली है। अपर जिलाधिकारी ने शेष किसानों से भी इस योजना का लाभ लेने हेतु ई केवाईसी करने को कहा जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त उन्हें मिल सके। उन्होंने समस्त किसानों से अपील की कि निर्धारित समय के अंदर किसान रजिस्ट्री अवश्य कराए।
Related Posts
प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रक़्तदान कैम्प का आयोजन सम्पन्न
मऊ। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया बच्चों के लिए शारदा नारायण हास्पिटल में रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 28 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्त दान किया, ब्लड कैम्प में खुद प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल अख्तर (नदीम), संस्था के कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज़ अहमद, संस्था के प्रबंधक क़ासिम अंसारी सामाजिक व राशिम शैख, […]
अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) अपना पाँचवाँ स्थापना दिवस “सहायता दिवस” के रूप में मनाएगी
• समाज में परस्पर सहायता का वातावरण तैयार करना आवश्यक : ज़ाकिर हुसैन आज़मगढ़, 24 सितंबर (संवाददाता) — प्रसिद्ध रक्तदान संगठन अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) अपना पाँचवाँ स्थापना दिवस “सहायता दिवस” के रूप में मनाएगी। इस निर्णय की घोषणा संगठन के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने संगठन के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति के बाद की। इस […]