• समाज में परस्पर सहायता का वातावरण तैयार करना आवश्यक : ज़ाकिर हुसैन
आज़मगढ़, 24 सितंबर (संवाददाता) — प्रसिद्ध रक्तदान संगठन अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) अपना पाँचवाँ स्थापना दिवस “सहायता दिवस” के रूप में मनाएगी। इस निर्णय की घोषणा संगठन के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने संगठन के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति के बाद की। इस अवसर पर मीडिया के लिए जारी किए गए वक्तव्य में श्री हुसैन ने कहा कि आगामी 28 सितंबर को संगठन अपना स्थापना दिवस “सहायता दिवस” के रूप में मनाएगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में स्वार्थपरता और निजी लाभ की प्रवृत्ति तीव्र गति से बढ़ रही है, जो न केवल चिंताजनक है, बल्कि अत्यंत खेदजनक भी है। “हमें समाज में परस्पर सहायता का वातावरण निर्मित करना होगा,” उन्होंने समझाया, यह स्थापना दिवस समाज में परस्पर सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अल-फलाह फाउंडेशन ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक 750 से अधिक रोगियों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी श्री मेराज खान ने बताया कि इस वर्ष संस्था से जुड़े सदस्य दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुबारकपुर, बलरियागंज, सऊदी अरब, दुबई, कुवैत, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, संजरपुर, माहल, अंबारी सहित अन्य स्थानों पर बैठकें एवं कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त, 28 सितंबर को संगठन के पदाधिकारी सामाजिक मीडिया के माध्यम से भी जनता तक अपनी बात पहुँचाने का प्रयास करेंगे।